इस हफ्ते ‘महावतार नरसिम्हा’ सहित 5 बड़ी फिल्में होंगीं रिलीज़,तो आप किस फिल्म को देखने की तैयारी में हैं?

मुंबई । जुलाई का आखिरी हफ्ता फिल्मों के लिहाज़ से जबरदस्त होने वाला है। जिन दर्शकों ने महीने की शुरुआत में आई बड़ी फिल्मों का लुत्फ उठाया है, उनके लिए अब अगला धमाका तैयार है। 25 जुलाई को सिनेमाघरों में पांच बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, जिनमें एक्शन, माइथोलॉजी, साइंस-फिक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलेगा।
इस हफ्ते सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्में हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’। आइए जानें इस हफ्ते रिलीज़ हो रही सभी पांच फिल्मों के बारे में:
1. महावतार नरसिम्हा
रिलीज़ डेट: 25 जुलाई 2025
इस साल की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की महागाथा पर आधारित है, जिसे 5 भाषाओं में और शानदार 3D फॉर्मेट में रिलीज़ किया जा रहा है। ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की यह पहली कड़ी है और इसे पौराणिक कहानियों के साथ आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स का जबरदस्त मेल माना जा रहा है।
2. द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स
रिलीज़ डेट: 25 जुलाई 2025
मार्वल स्टूडियोज़ की इस नई पेशकश का इंतज़ार दुनियाभर में किया जा रहा है। निर्देशक मैट शैकमैन की इस फिल्म में सुपरहीरो टीम पेड्रो पास्कल, वेनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबन मॉस-बैचरेक नजर आएंगे। यह फिल्म साइंस-फिक्शन और एक्शन के चाहने वालों के लिए परफेक्ट ट्रीट है।
3. हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1
रिलीज़ डेट: 24 जुलाई 2025
पवन कल्याण की यह पीरियड-एक्शन फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी। निर्देशक कृष जगर्लामुडी की इस भव्य फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही और नरगिस फाखरी जैसे स्टार्स हैं। बैकग्राउंड स्कोर और गानों में एम.एम. कीरवाणी की जादूगरी भी सुनने को मिलेगी।
4. थलैवन थलैवी
रिलीज़ डेट: 25 जुलाई 2025
अगर आप हल्की-फुल्की और दिल छूने वाली कहानियों के फैन हैं तो विजय सेतुपति और नित्या मेनन की ये रोमांटिक कॉमेडी आपके लिए है। पांडिराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में योगी बाबू की कॉमिक टाइमिंग भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
5. मारीसन
रिलीज़ डेट: 25 जुलाई 2025
एक अलग टोन वाली इस तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में वडिवेलु, फहाद फासिल, कोवई सरला जैसे जबरदस्त कलाकार हैं। निर्देशक सुधीश शंकर की यह फिल्म गांव के हास्यास्पद और भावनात्मक किस्सों को मज़ेदार अंदाज़ में पेश करती है।
इस हफ्ते का सिनेमाई लाइनअप हर स्वाद के दर्शक के लिए कुछ न कुछ पेश करता है। चाहे माइथोलॉजिकल फैंटेसी हो या सुपरहीरो थ्रिलर, रोमांस हो या कॉमेडी – थिएटर का रुख करने का ये सही समय है।