भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए कांवड़ ले जाते दिखा रावण, लंकेश का वीडियो वायरल

सावन के पावन महीने में शिवभक्तों की आस्था चरम पर होती है. लाखों लोग हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने शहरों में भगवान शिव को अर्पित करते हैं. कांवड़ यात्रा ना सिर्फ भक्ति का प्रतीक बन चुकी है, बल्कि यह अब रचनात्मकता और अद्वितीय झांकियों की भी झलक देने लगी है. ऐसा ही एक नजारा इस बार सामने आया, जिसने इंटरनेट पर भक्ति के साथ मनोरंजन का तड़का लगा दिया.
रावण कांवड़ यात्रा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक कांवड़ लिए हुए नजर आता है, लेकिन उसके गेटअप ने सबको चौंका दिया. दरअसल, वह युवक रावण का वेश धारण किए हुए है. दस सिर वाला मुकुट, भारी मेकअप और भव्य पोशाक में वह शिवभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आता है. इस झांकी को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और मुस्कुराए भी.
रावण बना कांवड़िया
कई लोगों ने मजाक में कहा कि लगता है रावण अपने पापों का पश्चाताप करने हरिद्वार आया है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए. किसी ने कहा, भाई तो इस बार पक्के मोक्ष के इरादे से निकला है. तो कोई बोला, रावण नहीं, ये तो यमराज लग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, ऐसा ड्रेसअप देख महादेव भी खुश हो जाएंगे. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @flirting.lines नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग अब तक देख और शेयर कर चुके हैं.
दशानन का गेटअप लेकर निकला शिवभक्त
यह वीडियो कांवड़ यात्रा की भक्ति से भरी परंपरा में मौज-मस्ती और रचनात्मकता का अनोखा मिश्रण पेश करता है. गौरतलब है कि पौराणिक कथाओं में रावण को भगवान शिव का परम भक्त बताया गया है. उसने शिव को प्रसन्न करने के लिए अपने दसों शीश तक अर्पित कर दिए थे. ऐसे में इस ‘रावण-कांवड़िया’ को देखकर लोग उसी कथा को याद कर भाव-विभोर हो रहे हैं.
हरिद्वार में दिखा अनोखा नज़ारा
जहां एक ओर लोग इस गेटअप को मनोरंजन के रूप में ले रहे हैं, वहीं कुछ इसे आस्था और आत्म-प्रायश्चित की गहरी भावना से भी जोड़ रहे हैं. यह वीडियो एक उदाहरण है कि भक्ति में नयापन कैसे लाया जा सकता है और कैसे एक झांकी पूरे इंटरनेट का ध्यान खींच सकती है.