छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र बंधापारा में बच्चों को बांटे आंगनबाड़ी गणवेश

कोंडागांव । कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज आंगनबाड़ी केंद्र बंधापारा में पहुंचकर बच्चों को आंगनवाड़ी गणवेश वितरित की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के पोषण की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने भी आंगनबाड़ी केंद्र महात्मा गांघी वार्ड क्र 1 में बच्चों के साथ मुलाक़ात की और बच्चों को गणवेश वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को फल, बिस्किट एवं खिलौना भी वितरण किया गया। इसी तरह जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने नोडल आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया। साथ ही माध्यम कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी ली गई और सुधार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पालकों से चर्चा की गई।

ज्ञात हो कि जिले के मध्यम कुपोषित बच्चों की सतत निगरानी और सुपोषित श्रेणी में लाने के उद्देश्य से जिले अधिकारियों को एक – एक बच्चे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाने किये जा रहे प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये जिले के अधिकारियों को एक-एक मध्यम कुपोषित बच्चों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संबंधित अधिकारी गोद लिये गये बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर बच्चे के खानपान, स्वच्छता एवं चिकित्सकीय सुविधा हेतु आवश्यक परामर्श देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है एवं संबंधित बच्चे की वृद्धि निगरानी का पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button