छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

सभी अधिकारी ई-ऑफ़िस के माध्यम से भेजें फाइल : कलेक्टर ध्रुव

सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई।

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियों की जानकारी ली। मुख्य समारोह प्रतिवर्ष की भांति मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित होगा। कलेक्टर ध्रुव ने परेड ग्राउंड की तैयारी, मंच, माइक, पोडियम, पुष्पगुच्छ, गुब्बारे, झंडारोहण, सफेद जिप्सी, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन दल, आमंत्रण पत्र, मंच संचालन, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पंडाल, कुर्सियों, पार्किंग, शहीद परिवारों का सम्मान, सजावट, प्रकाश व्यवस्था, सफाई तथा परेड रिहर्सल सहित समस्त व्यवस्थाओं को समयपूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ध्रुव ने ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह लागू करने पर बल दिया और स्पष्ट किया कि अब सभी फाइलें केवल ई-ऑफिस के माध्यम से ही आगे बढाई जाएंगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य ई-ऑफिस प्रणाली से शुरू करें ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति आ सके।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में स्कूल भवनों की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भवनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी लीं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, समस्त एसडीएम एवं जनपद सीईओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button