BREKING NEWSराष्ट्रीय

मुझे 13 दिनों तक टॉर्चर किया गया, इतना अपमान सहन किया… कोर्ट में बोलीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर

मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस दौरान कोर्ट में सभी आरोपी मौजूद रहे. कोर्ट में साध्वी ने कहा कि मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया , इतना अपमान सहन किया , साध्वी रो रही है कोर्ट में , मैं सन्यासी जीवन जी रही थी , हमें आतंकवादी बना दिया गया. जिन लोगों ने कानून में रहते हुए हमारे साथ गलत किया उनके खिलाफ भी बोल नहीं सकती , 17 वर्षों से संघर्ष कर रही है , भगवा को कलंकित किया. आप के फैसले खुश हुई अपने मेरे दुख दर्द को समझा , ये केस मैने नहीं जीता ये भगवा की जीत हुई है। हिंदुत्व की विजय हुई , मेरा जीवन सार्थक हो गया. जिन लोगों ने हिंदू आतंकवाद कहा भगवा आतंकवाद कहा उनको दंड मिलेगा

Related Articles

Back to top button