बिहार में आशा वर्कर्स को सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, 3 गुना बढ़ाया गया मानदेय

पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार सरकार ने एक और बड़ा तोहफा महिलाओं को दिया है. नीतीश सरकार ने बिहार में आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है. उन्हें अब 1 हजार की जगह 3 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर इसका ऐलान किया. आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रति प्रसव 300 की जगह 600 रुपये मिलेंगे. आशा कार्यकर्ता लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही थीं.चुनावी साल में सरकार ने एक और अहम घोषणा की है.
इससे पहले जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया था. नीतीश सरकार ने वृद्ध विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन भी पहले ही बढ़ा दी है. पेंशन को जून से बढ़कर 1100 रुपये किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध विधवा और दिव्यांगों की पेंशन राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपये किया गया है.
नीतीश कुमार ने इससे पहले 17 जुलाई को बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था. वहीं 16 जुलाई को शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में टीचरों की नियुक्तियों का ऐलान किया था. इसके लिए टीआरई 4 की परीक्षा कराने का आदेश भी दिया था. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पत्रकारों को 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन देने की घोषणा की थी.