छग बाल कल्याण परिषद 2 अगस्त को मनाएगा सावन उत्सव

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने बताया कि यह आयोजन 2 अगस्त, शनिवार को दोपहर 2 बजे से रायपुर स्थित सप्रे शाला परिसर, परिषद कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षा का मंदिर, स्पीच थेरेपी सेंटर, बालगृह बालिका एवं बालक माना कैंप रायपुर के समस्त स्टाफ, बच्चे और उनके पालक शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, नगर निगम रायपुर की MIC सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक खेलकूद और सावन से जुड़ी रंगारंग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना और एक आनंदमयी वातावरण प्रदान करना है।