दादागुरुदेव को फ़्रेंडशिप बेल्ट बांधकर बच्चों ने लिया सद्गुणों के विकास का संकल्प

रायपुर । जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में रविवार प्रातः बच्चों ने फ़्रेंडशिप डे मनाते हुए दादागुरुदेव को फ़्रेंडशिप बेल्ट बांधा, और जीवन में सद्गुणों के विकास का संकल्प लिया।
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि जीवन में मित्रता गुरुदेव से करना श्रेष्ठ है। आज सैकड़ों बच्चों ने भी दादागुरुदेव से फ़्रेंडशिप बेल्ट बांधकर जीवन में सत्य, करुणा, दया, सदाचार गुणों के विकास की प्रार्थना की। जैसे दादागुरुदेव ने उच्च संयम जीवन जिया था, दूसरों की भलाई के अनेक कार्य किये वैसे ही सांसारिक जीवन में हमारे उत्कृष्ट चरित्र का निर्माण होना चाहिए।
इस अवसर पर बच्चों ने एकदूसरे को भी फ़्रेंडशिप सूत्र बांधकर सदैव आपस में भाईचारे से रहने का वादा किया।
ट्रस्टी नीलेश गोलछा व डॉ योगेश बंगानी ने बताया कि सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप सतत जारी है । प्रतिदिन श्रद्धालुओं को कूपन से तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है । प्रथम पुरस्कार स्व तनिष गोलछा के आत्मश्रेयार्थ सुशीला देवी पदम् चंद गोलछा भैरव सोसायटी , द्वितीय ओम शुभम सेठिया शैलेन्द्र नगर , तृतीय सुभाष चंद विजय कुमार पुगलिया टैगोर नगर की ओर से प्रदान किया जाता है । दादागुरुदेव इक्तिसा जाप की प्रस्तुति निर्मल पारख , विवेक बैद दीप्ती बैद , मंजू कोठारी , मधु पारख , पूनम बरमट , नेहा झाबक द्वारा की जाती है । प्रतिदिन संचालन खरतरगच्छ महिला मण्डल की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमति मंजू कोठारी द्वारा किया गया।