विश्व मानवतावादी दिवस पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने किया समाजसेवियों का सम्मान

रायपुर । विश्व मानवतावादी दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने ‘हेल्पिंग हैंड्स एंड एम्पावरिंग लाइव्स अवार्ड’ सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम अमर मैरिज पैलेस, सड्डू रायपुर में हुआ, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, संगीत, आत्मरक्षा, सामाजिक कार्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 51 समाजसेवियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रायपुर की महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, आईटीएसए हॉस्पिटल रायपुर के निदेशक डॉ. राजकुमार बर्नवाल और डी. एस. बापना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर सुधा अमसेवनी, रायपुर के ओपन स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। पार्वती और परमिला यादव द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया। बच्चों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
सुधा सोसाइटी के संस्थापक एवं चेयरमैन जीके भटनागर ने संस्था की सामाजिक सेवाओं और मानवीय कार्यों की यात्रा साझा की। वहीं महापौर मीनल चौबे ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधा के कार्य प्रेरणादायक हैं और नगर निगम हर संभव सहयोग देने को तैयार है।
कार्यक्रम का संचालन रेखा तिवारी और प्राची अग्रवाल ने किया। यह आयोजन एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित था। अंत में सभी उपस्थित जनों को जलपान परोसा गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शशि किरण भटनागर सहित 100 से अधिक लोग शामिल हुए।