छत्तीसगढ़जॉब-एजुकेशनरायपुर

एनआईटी रायपुर में हिंदी कार्यशाला, छात्रों को मिला यूनिकोड का प्रशिक्षण

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की राजभाषा समिति ने गुरुवार को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व पर जागरूकता फैलाना और यूनिकोड आधारित हिंदी टाइपिंग के प्रयोगों से प्रतिभागियों को अवगत कराना था।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे भूपेंद्र पांडे, वरिष्ठ अनुवादक अधिकारी, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, रायपुर। उन्होंने हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं में टाइपिंग के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी तथा यूनिकोड के उपयोग से डिजिटल दुनिया में हिंदी की उपयोगिता समझाई। छात्रों की सुविधा हेतु उन्होंने अपनी वेबसाइट की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम में डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ. मनोज कुमार चोपकर, संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यशाला का आयोजन डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. शारदा नंदन राव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
सत्र का समापन प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक के साथ हुआ। समापन अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने संस्थान के निदेशक का आभार व्यक्त किया और सभी से हिंदी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में हाल ही में आयोजित “मुंशी प्रेमचंद जयंती—पत्र लिखो प्रेमचंद को” प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

WhatsAppFacebookTelegramGmailShare

Related Articles

Back to top button