मनोरंजन

अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन

भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है.जानकारी के अनुसार, सतीश लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को होगा, और उनका पार्थिव शरीर अभी अस्पताल में रखा गया है. 74 वर्ष की उम्र में सतीश शाह के निधन ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है. 

सतीश शाह बॉलीवुड के उन कलाकारों में रहे हैं जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे. जितनी पहचान उन्हें फिल्मों से मिली, उतने ही पॉपुलर वे टेलीविजन की दुनिया में भी थे. सतीश शाहग ने ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 250 फिल्मों में काम किया. उनका जन्म 25 जून, 1951 में बॉम्ब में हुआ था. सतीश शाह ने 1972 नें डिजाइनर माधु शाह से शादी की थी. 

1984 के सिटकॉम ये जो है जिंदगी में वह कमाल के रोल में नजर आए थे. इसका निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था. वो 55 एपिसोड में नजर आए और हर एपिसोड में उनका एक अलग ही किरदार हुआ करता था. इस तरह उन्होंने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए. 

सतीश शाह का सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ. ‘जाने भी दो यारो’ (1983) में म्युनिसिपल कमिश्नर डी’मेलो का किरदार ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’, ‘वीराना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनके संवाद आज भी हंसाते हैं. वे सैफ अली खान की 2014 की फिल्म ‘हमशक्ल्स’ में भी नजर आए. 

Related Articles

Back to top button