राष्ट्रीयराजनीति

प्रियंका गांधी ने PM मोदी के साथ चाय पी तो भड़की CPM, बताया- अच्छा क्यों नहीं लगा

नई दिल्ली: हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र खत्म होने पर एक शिष्टाचार बैठक में कांग्रेस एमपी प्रियंका गांधी वाड्रा अन्य विपक्षी सांसदों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर चर्चा में शामिल हुईं। स्पीकर ओम बिरला के बुलावे पर हुई इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में मुलाकात की, जिसमें जोरदार ठहाके भी लगे। लेकिन, इंडी गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी सीपीएम को प्रियंका का यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और पार्टी सांसद जॉन ब्रिटास ने आरोप लगाया है कि इससे गलत संदेश गया है।

सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटासने संसद के शीतकालीन सत्र से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के गायब रहने और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी के साथ चाय पे चर्चा की कड़ी आलोचना की है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ब्रिटास ने कहा कि सत्र के तुरंत बाद प्रियंका का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से बुलाई गई बैठक में जाने से लोगों में ‘गलत संदेश गया है’,क्योंकि कुछ ही घंटे पहले बीजेपी ने मनरेगा पर ‘बुलडोजर’ चलाया था।

सीपीएम एमपी का कहना है कि ‘हमारे जैसे लोगों के लिए यह चिंता का मामला है…प्रियंका गांधी और अन्य लोगों को प्रधानमंत्री के साथ चाय पार्टी में बैठे देखना हमारे लिए अच्छा सीन नहीं था।’ उन्होंने कहा,’हमें उम्मीद थी कि उनमें बेहतर समझदारी होगी। मैं आपको यह भी बता दूं कि तुलनात्मक रूप से मामूली मुद्दों के लिए, हम ऐसी चाय पार्टियों से दूर रहे..।’ उनका कहना है, ‘प्रधानमंत्री के साथ प्रियंका गांधी का चाय पीते हुए ऐसा नजारा… महात्मा गांधी पर बुलडोजर चलाने (महात्मा गांधी के नाम वाली मनरेगा योजना में बदलाव करने) के कुछ ही घंटों बाद, यह न सिर्फ एक दुखद सीन था, बल्कि इसने देश के लोगों को एक गलत संदेश भी दिया है।

Related Articles

Back to top button