अजब गजब

एक विवाह ऐसा भी! चार लड़कियों ने भगवान शिव से रचाई शादी, वरमाला पहनाई, गले भी लगाया

झांसी. शहर से एक गजब मामला सामने आया है. जहां चार ग्रेजुएशन कर चुकी लड़कियों ने भगवान शिव से विवाह रचाया लिया है. मऊरानीपुर में ब्रह्माकुमारी आश्रम की ओर से आयोजित समारोह में शिवलिंग को वरमाला पहनाकर चारों लड़कियों ने आजीवन ब्रह्मचर्य और सेवा का संकल्प लिया है. बारात में नंदी भी शामिल रहे. यह शादी भक्ति, त्याग और आध्यात्मिक समर्पण की मिसाल बन गई है.

चारों लड़कियों ने पारंपरिक रीति से भगवान शिव से विवाह किया. शिवलिंग को वर मानकर दुल्हनों ने वैदिक विधि से वरमाला पहनाई और आजीवन ब्रह्मचर्य का संकल्प लिया. यह अनोखे आयोजन की चर्चा हर जगह हो रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां एक-एक कर भगवान शिव को वरमाला पहना रही हैं. बदले में उन्हें भी माला पहनाई जा रही है. इसके बाद लड़कियां शिवलिंग को गले से लगा रही हैं.

खास बात यह है कि कल्याणी ने इंटरमीडिएट में टॉप किया था और अब स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. सभी युवतियां सामान्य परिवारों से हैं लेकिन हर क्षेत्र मे पारंगत हैं. रेखा और कल्याणी का कहना है कि वे अब संसारिक जीवन नहीं जीना चाहतीं, बल्कि भगवान के मार्ग पर चलकर सेवा करना चाहती हैं. इससे पहले भी करीब 50 हजार युवतियां खुद को ब्रह्माकुमारी संस्था के माध्यम से ईश्वर को समर्पित कर चुकी हैं. अब ये चारों युवतियां भी उसी पथ पर अग्रसर हो गई हैं.

Related Articles

Back to top button