BREKING NEWSक्राइमछत्तीसगढ़

कार की डिक्की से निकला सवा क्विंटल गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 21 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था गांजा
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद स्विफ्ट डिजायर (CG04 DR 6000) में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। 21 जुलाई को थाना तपकरा पुलिस ने एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर नाकेबंदी कर दी और संदिग्ध वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा।

डिक्की से मिला 100 पैकेट गांजा
वाहन की तलाशी में डिक्की से 100 पैकेट अवैध गांजा बरामद किया गया। कार में सवार आरोपियों ने अपनी पहचान अशोक कुमार यादव और निलेश कुमार यादव के रूप में दी। जब गांजे के दस्तावेज मांगे गए तो वे कुछ भी पेश नहीं कर पाए।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों तस्कर ओडिशा के संबलपुर से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जा रहे थे। कार सहित मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button