70 साल की उम्र में खौफनाक कारनामा, ‘शेरदिल दादी’ ने 8 फीट लंबे सांप को पकड़कर गले में टांगा

जहां लोग सांप का नाम सुनते ही थर-थर कांपने लगते हैं, वहीं पुणे की 70 साल की शकुंतला सुतार ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसे देखकर पूरा देश उनके साहस को सलाम कर रहा है. दादी ने न केवल एक ज़िंदा सांप को बिना डरे हाथों से पकड़ा, बल्कि उसे अपने गले में डाल लिया और ये सब किया लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करने के लिए.
सांप को गले में डालने वाली दादी
ये घटना है महाराष्ट्र के पुणे जिले के कासर आंबोली गांव की, जहां शकुंतला सुतार अपने परिवार के साथ रहती हैं. जब एक दिन उनके घर में एक रैट स्नेक (जिसे हिंदी में धामन कहा जाता है) घुस आया, तो उन्होंने न तो शोर मचाया, न ही किसी को बुलाया. उन्होंने शांत दिमाग से खुद सांप को पकड़ा और उसे गले में डाल लिया. इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दादी का आत्मविश्वास और जागरूकता का तरीका देख लोग हैरान भी हैं और प्रेरित भी.
70 साल की दादी ने पकड़ा सांप
शकुंतला सुतार का कहना है कि, रैट स्नेक जहरीला नहीं होता. यह खेतों में चूहे और कीट खाकर किसानों की मदद करता है, लेकिन लोग अंधविश्वास के चलते इन्हें मार देते हैं, जो बिल्कुल गलत है. उनका यह साहसिक कदम सिर्फ एक स्टंट नहीं था, बल्कि एक सामाजिक संदेश था कि हर सांप खतरनाक नहीं होता और डर की बजाय समझ की ज़रूरत होती है.
शकुंतला सुतार सांप वायरल वीडियो
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दादी की हिम्मत के कायल हो गए. किसी ने उन्हें ‘रियल लाइफ नागिन’ कहा तो किसी ने लिखा, ‘शकुंतला दादी ने वो कर दिखाया जो हम सोच भी नहीं सकते.’ एक यूज़र ने तो तंज कसते हुए लिखा, ‘भारत में लोग सांप के काटने से नहीं, डर और अंधविश्वास से मरते हैं.’ इस उम्र में भी दादी का जोश, समझ और समाज के लिए किया गया प्रयास दिल जीत लेता है. शकुंतला सुतार इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि हिम्मत उम्र की मोहताज नहीं होती.