BSP ने जमा नहीं किया 228 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स, निगम ने भेजा नोटिस…

भिलाई। भिलाई नगर निगम ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को एक साल का 228 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा है। साथ ही टैक्स जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम भिलाई की ओर से 27 अप्रैल 2019 को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को कुर्की का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को संपत्ति कर की सही जानकारी देने के साथ ही शिक्षा उपकर की राशि भी कम देने के हवाले से दिया गया था। बताया जा तभी से यह मामला कोर्ट में है।
प्रॉपर्टी का होगा सर्वे
इस मामले में निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे का कहना है कि नगर निगम भिलाई ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को एक साल का 228 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की प्रॉपर्टी का IIT भिलाई के ड्रोन से सर्वे भी कराया जाएगा, जिसके लिए IIT भिलाई से संपर्क किया जा रहा है।
सार्वजनिक प्रॉपर्टी मानकर दिया किराए और लीज पर
नगर निगम के मुताबिक, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की ओर से सार्वजनिक प्रॉपर्टी मानकर स्कूल, अस्पताल, धार्मिक और सामीजिक भवन को किराए और लीज पर दिया गया है। जिनकी ओर से उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिल रही है। इसी प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के बीच खींचतान जारी है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर नगर निगम भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के बीच कई बैठके भी हो चुकी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी समाधान नहीं हुआ।