जॉब-एजुकेशन
CAT 2025 Result : कैट 2025 रिजल्ट हो गया जारी, iimcat.ac.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

आईआईएम कोझिकोड ने CAT 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. देश के 21 आईआईएम के साथ सैकड़ों टॉप एमबीए कॉलेज कैट स्कोर का इस्तेमाल एमिशन के लिए करते हैं. सभी कॉलेज अपनी-अपनी कटऑफ जारी करते हैं. उम्मीदवारों को उनके पर्सेंटाइल के आधार पर WAT और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर को देश भर के कई टेस्ट सेंटर्स पर तीन स्लॉट में आयोजित की गई थी. रिजल्ट में सेक्शन वाइज स्केल्ड स्कोर, ओवरऑल ल्ड स्कोर और संबंधित पर्सेंटाइल दिए गए हैं. ये स्कोर एडमिशन प्रोसेस के अगले चरणों, जिसमें लिखित योग्यता परीक्षा (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD), और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल हैं, के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का आधार बनेंगे.
CAT 2025 Result : कैट रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CAT 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए और आईआईएम एडमिशन प्रक्रिया के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.



