BREKING NEWSराष्ट्रीय

मऊ में भीषण सड़क हादसा: संस्कृत विवि के कुलपति और पत्नी की मौत, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कुसुम बाजार के पास एक ट्रक ने वाइस चांसलर की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में महाराष्ट्र के नागपुर के एक विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। सीएम योगी ने इस घटना पर संज्ञान लिया है।

दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी एवं उनकी धर्मपत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए वे स्मरण किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

बता दें कि मृतक हरे राम त्रिपाठी महाराष्ट्र के नागपुर के कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति के रूप में सेवाएं दे रहे थे। पूर्व में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर थे। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ प्राइवेट कार से पैतृक गांव देवरिया जा रहे थे। इस दौरान उनका ड्राइवर पीछे सोया हुआ था और वे स्वयं गाड़ी चला रहे थे।

Related Articles

Back to top button