BREKING NEWSछत्तीसगढ़

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 2 अगस्त को निकलेगी सायकिल रैली

धमतरी। जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत  नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। सहायक संचालक समाज कल्याण डॉ मनीषा पाण्डे ने बताया कि शनिवार 2 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन रुद्री चौक से गंगरेल तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। 

इस जनजागरूकता रैली में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिला स्तर के समस्त अधिकारियों, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और आम नागरिकों से सहभागिता की अपील की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना है, साथ ही स्वच्छता का संदेश भी देना है। रैली के दौरान प्रतिभागियों को “नशा मुक्त भारत” की शपथ भी दिलाई जाएगी। कलेक्टर ने सभी से नशे से दूर रहने और समाज में नशा मुक्त वातावरण निर्माण के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है। यह साइकिल रैली सामाजिक चेतना के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

Related Articles

Back to top button