BREKING NEWSक्राइम

शराब को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा, पिता ने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर बोरवेल में डाला शव

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक कलियुगी पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को बोरवेल में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर से आपदा राहत टीम बच्चे के शव को निकालने में जुटी है। यह घटना जमवांरामगढ़ के दीपोला गांव की है। बताया जा रहा कि शराब को लेकर पत्नी से विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है, जिसके चलते उसका पत्नी से आए दिन विवाद होते रहता था। आरोपी की पत्नी बच्चे को छोड़कर अपने पीहर में रहने लगी थी। वहीं बच्चा काफी समय से बीमार था, जिससे भी घर में तनाव का माहौल था। जानकारी के अनुसार आरोपी देर रात बच्चे को अस्पताल में उपचार कराने ले गया था। रास्ते में उसने बच्चे की हत्या कर शव को बोरवेल में डाल दिया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें पिता द्वारा बच्चे की हत्या और शव बोरवेल में डाले जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। बोरवेल से बच्चे के शव को निकालने जयपुर से आपदा राहत टीम दीपोला गांव पहुंची है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button