राष्ट्रीयक्राइम

शव से कर ली शादी, लाश के पास बैठकर भरी मांग… प्रेमिका ने पूरी की रस्म तो रोने लगे लोग, सन्न कर देगी ये कहानी!

सच्चे प्यार में पड़ा शख्स हर बंधन से मुक्त होकर केवल अपने साथी के साथ जीना-मरना चाहता है.

दरअसल, महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक लड़की एक युवक से प्यार करती थी. फैमिली को पता चला तो विरोध में आ गए. प्रेमी को हिदायत देने लगे. फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. लड़की को पता चला तो वह बदहवास हालत में प्रेमी की लाश के पास पहुंची. शव के साथ खुद को हल्दी लगाई और फिर प्रेमी के अंगुली से खुद के माथे पर सिंदूर लगाया और शादी कर ली. यह देख मौजूद लोग फफक पड़े. लड़की ने प्रेमी के घर में ही रहने का फैसला कर लिया है.

इस कहानी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की के प्रेमी की हत्या उसके परिवार वालों ही की थी. दरअसल लड़की जिस युवक से प्यार करती थी, वो दूसरी जाति का था. लड़की के घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने उस लड़के की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी.

दरअसल नांदेड की रहने वाली आंचल सक्षम ताटे नामक युवक से प्यार करती थी. दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन लड़की के परिजनों को यह रिश्ता इसलिए मंजूर नहीं था क्योंकि सक्षम दूसरी जाति का था. ऐसे में आंचल के पिता-भाई ने सक्षम की हत्या कर दी. दोनों ने पहले सक्षम को बेरहमी से पीटा, फिर सिर में गोली मारी दी. इतना ही नहीं बाद में उसके सिर को पत्थर से भी कुचल दिया.

इस पूरी घटना के दौरान प्रेमिका आचल ने कहा, “मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया और मेरे माता-पिता उसे मारकर भी हार गए.” उन्होंने कहा, “हमारे परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि हम अलग-अलग जाति से थे.”

Related Articles

Back to top button