मनोरंजन

गुनगुन गुप्ता की वापसी, जल्द आ रहा है नया रोमांटिक गाना ‘गाड़ी में सफर’

सोशल मीडिया की पॉपुलर स्टार गुनगुन गुप्ता एक बार फिर म्यूजिक वीडियो की दुनिया में धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. उनका नया गाना “गाड़ी में सफर” जल्द रिलीज होने वाला है, जिसमें उनके साथ मेल लीड में मोहम्मद शरिया नजर आएंगे. इस रोमांटिक ट्रैक को डायरेक्ट किया है अमन प्रजापत ने और प्रोड्यूस किया है आशीष शर्मा ने. इस गाने की कहानी एक प्यार भरे सफर पर आधारित है, जिसमें दो अनजान लोग रास्ते में मिलते हैं और धीरे-धीरे उनके बीच एक खूबसूरत रिश्ता बनता है. गाने में गुनगुन की एक्टिंग और एक्सप्रेशन फिर से फैन्स का दिल जीतने को तैयार हैं.

गुनगुन गुप्ता ने पहले ‘लखाना मारेगा’ जैसे हिट म्यूजिक वीडियो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा था. इंस्टाग्राम पर उनके 8.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो पहले टिकटॉक पर भी काफी पॉपुलर थीं. आज वो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लगातार एक्टिव रहती हैं.

गुनगुन की पहचान उनकी सादगी, दिल से की गई एक्टिंग और एक्सप्रेसिव फेस के लिए होती है. “गाड़ी में सफर” उनके लिए एक और बड़ा मौका है अपने टैलेंट को साबित करने का. फैन्स को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है और माना जा रहा है कि ये गाना भी लोगों के दिलों को छू जाएगा.

Related Articles

Back to top button