क्राइम

पति ने मारा थप्पड़ तो आगबबूला हुई पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट; गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, केस दर्ज

झारखण्ड के लोहरदगा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घरेलू विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी को तमाचा जड़ दिया गया. इससे पत्नी इस कदर नाराज हो गई कि, उसने इंसानियत की सारी सीमाओं को लांघ दिया. महिला ने धारदार हथियार से अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट पर वार करते हुए काट डाला दिया. इस घटना को जिसने भी सुना हर कई हैरान रहा गया. इस तरीके के हिंसक घरेलू विवाद की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

कैसे बिगड़ी बात ?

यह वारदात लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरिया गांव की है. यहां रविवार की शाम पति-पत्नी के घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने यह हिंसक कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक बिहार उराव नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी मुद्दे पर रविवार की शाम विवाद हो गया. विवाद के बाद आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया. पति द्वारा थप्पड़ मारना पत्नी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने घर में राखी तेज हथियार उठाया और पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे काट डाला.

स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल बिहार उरांव को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस मामले को लेकर अब तक पुलिस थाना में कोई शिकायत दर्ज नही करवाया गया है.

Related Articles

Back to top button