जॉब-एजुकेशन

डीयू के लिए कॉर्मस कोर्स डिमांड में, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स स्टूडेंट्स की पहली पसंद, जानें क्यों

नई दिल्ली:

 दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. हर साल की तरह इस साल भी डीयू की बी.कॉम कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहा है. 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए डीयू से संबद्ध 69 कॉलेजों में से सबसे अधिक आवेदन इसी कोर्स के लिए आए हैं. इन सब में अगर कॉलेज की बात करें तो श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) सबसे पसंदीदा कॉलेज बना हुआ है. 

क्यों है श्री राम कॉलेज की इतनी डिमांड

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) को भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेजों में से एक माना जाता है और यह अपनी मजबूत शैक्षणिक रेपोटेशन, कैंपस एक्सीलेंसी और बेहतरीन प्लेसमेंट अवसरों के लिए जाना जाता है. हालांकि, कुछ छात्रों और पूर्व छात्रों का मानना है कि किसी भी अन्य संस्थान की तरह, SRCC में सफलता व्यक्तिगत पहल और छात्रों द्वारा उपलब्ध संसाधनों के उपयोग पर निर्भर करती है.

इस साल इतने लाख छात्रों ने किया आवेदन

इस वर्ष, डीयू प्रवेश के लिए 3.05 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.  साल 2022 में सीयूईटी शुरू होने के बाद से सबसे अधिक है. इनमें से 2.39 लाख छात्रों ने 17 जून को सीयूईटी परिणाम घोषित होने के बाद अपने कॉलेज और कार्यक्रम की प्राथमिकताएं जमा करके कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के दूसरे चरण को पूरा किया.

पहले वरीयता आवेदनों के आधार पर टॉप कॉलेज

SRCC – 38,795
Hindu College – 31,901
Hansraj College – 15,902
St. Stephen’s College – 12,413
Miranda House – 11,403

Related Articles

Back to top button