12 हजार करोड़ रुपये से होगा मेट्रो का विस्तार, मेट्रो के पांचवें फेज की 3 नई लाइनों को मिली मंजूरी

दिल्ली मेट्रो के पांचवें फेज की तीन नई लाइनों को आज मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक में दिल्ली मेट्रो के 5ए चरण के लिए तीन लाइनों को हरी झंडी दी गई. इसमें 13 नए मेट्रो स्टेशन के साथ करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे ये कैबिनेट बैठक हुई. इसके साथ ही दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 450 किलोमीटर से भी अधिक हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 5ए परियोजना को मंजूरी दी है. इसके तहत 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें तीन एलिवेटेड और 10 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. 16 किलोमीटर लंबी ये परियोजना 3 साल में पूरी होगी और इसमें 12 हजार 15 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस प्रोजेक्ट के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किमी के पार कर जाएगे.
तीन कॉरिडोर को मंजूरी
- रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ-9.9 किमी-9570 करोड़
- एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1-2.3 किमी-1419 करोड़
- तुगलकाबाद से कालिंदाकुंज-3.9 किमी-1024 करोड़



