छत्तीसगढ़भिलाईमुख्य समाचार

भिलाई में मुहर्रम की तैयारियां जोरों पर, 6 को निकलेगा यौमे आशूरा का मुख्य जुलूस

भिलाई । कर्बला के शहीदों की याद में भिलाई शहर में मुहर्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में ताजिया निर्माण, अखाड़ों की रिहर्सल, मजलिसें और लंगर के आयोजन पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी हैं। मुख्य जुलूस 10 मुहर्रम यानी रविवार 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे पावर हाउस चौक से निकलेगा।

आज रात निकलेगा नवमी का ताजिया जुलूस
5 जुलाई की रात करीब 10 बजे सभी इमामबाड़ों से ताजिया, अखाड़ा व अलम सवारी लेकर जुलूस निकलेगा, जो पावर हाउस चौक पहुंचेगा। वहां अखाड़ा प्रदर्शन के बाद सभी ताजिए और अखाड़े अपने-अपने चौकों पर वापस लौट जाएंगे।

6 जुलाई को यौमे आशूरा का मुख्य आयोजन
यौमे आशूरा पर रविवार को दोपहर 2 बजे शहर के सभी चौकों से ताजिए, अखाड़े, अलम और सवारियाँ लंगर और शर्बत के साथ रवाना होंगी, जो पावर हाउस चौक पर एकत्र होंगी। इस मौके पर ढोल-ताशे, सबील, नजऱ और नियाज के साथ मातम और जुलूस निकाला जाएगा।

कर्बला के शहीदों का बयान जारी
    जामा मस्जिद, सेक्टर-6 में मौलाना नैयर अशरफ अशरफी (किछौछा शरीफ) ने शहीद-ए-कर्बला हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी पर बयान किया।
    4 जुलाई को हाफिज इकबाल अंजुम अशरफी ने तकरीर की, जबकि 5 जुलाई को भी मजलिस जारी रहेगी।

मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने अकीदतमंदों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

खानकाह भोलइया में परचम कुशाई
बीरेभाठ स्थित खानकाह (भोलइया आश्रम) में 7 मुहर्रम को परचम कुशाई की रस्म अदा की गई और निशान शरीफ नसब किया गया। वहां नियाज और शर्बत सबील भी वितरित की गई।

रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन
जामा मस्जिद सेक्टर-6 में 10 मुहर्रम यानि 6 जुलाई को यौमे आशूरा के रोजे रखने वाले रोजेदारों के लिए शाम को विशेष इफ्तार का इंतजाम किया गया है। मिर्जा आसिम बेग ने रोजेदारों से इफ्तार में शामिल होने की अपील की है।

हुडको मस्जिद पहुंचे आलमगीर अशरफ
किछौछा शरीफ से आए मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी ने 3 जुलाई की शाम हुडको स्थित हजरत बिलाल मस्जिद में नमाज और तकरीर पेश की। मस्जिद कमेटी द्वारा उनका गुलपोशी कर स्वागत किया गया।

मुहर्रम के मौके पर भिलाई शहर श्रद्धा, अनुशासन और अखलाकी भाईचारे के साथ कर्बला के शहीदों को याद कर रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी जुलूस के लिए आवश्यक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button