मनोरंजन

प्राइम वीडियो ने की क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘राख’ की घोषणा

मुंबई । प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज़ ‘राख’ की घोषणा कर दी है। यह एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध, न्याय और इंसानी मनोविज्ञान के बीच की जटिलताओं को दिखाया जाएगा। इस दमदार प्रोजेक्ट का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं, जबकि इसे लिखा, बनाया और को-डायरेक्ट किया है अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने। डायलॉग्स आयुष त्रिवेदी ने लिखे हैं।

सीरीज़ के लीड रोल में अली फज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर नजर आएंगे। प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज़ ने संभाली है। ‘राख’ को साल 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा और यह एक साथ 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी।

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने कहा कि “‘राख’ बाहर से एक थ्रिलर लगती है, लेकिन असल में यह एक गहरी और इमोशनल कहानी है, जो दर्शकों के दिल में लंबे समय तक बनी रहेगी।”

बनीजाय एशिया और एंडेमोलशाइन इंडिया के ग्रुप COO ऋषि नेगी ने कहा कि “‘राख’ सही-गलत और न्याय के सवाल उठाती है। यह सिर्फ क्राइम थ्रिलर नहीं बल्कि किरदारों की गहरी कहानियों पर आधारित है।”

डायरेक्टर प्रोसित रॉय ने कहा कि “यह सीरीज़ केवल मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि सोचने पर मजबूर करने के लिए भी बनाई गई है। इसमें सही और गलत के बीच की धुंधली रेखाओं और इंसानी फितरत के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाया गया है।”

शानदार स्टारकास्ट और गहन कहानी के साथ ‘राख’ प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज़ की लिस्ट में एक और बड़ी एंट्री करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button