रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी अजय आनंद का मृत शरीर चिकित्सा अध्ययन के लिए दान

दुर्ग । बीएसपी के सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी अजय आनंद के मरणोपरांत उनकी पार्थिव किया चिकित्सा अध्ययन हेतु दान की गई।
निवासी अजय आनंद के 88 वर्ष में निधन की सूचना परिजनों द्वारा पवन केसवानी को दी गई इसके पश्चात चिकित्सा अध्ययन हेतु देहदान की औपचारिकता संपन्न करवाई गई। बीएसपी के अनेक विभागों में सेवारत रहे अजय आनंद ने मानवता की भलाई के लिए देहदान का संकल्प लिया था! जिसका पालन उनके परिजनों द्वारा किया गया! उनका अमृत शरीर अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जुनवानी भिलाई में अध्ययन एवं अध्यापन हेतु दान किया गया।
देहदान के पूर्व एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनों में देहदानी अजय आनंद की पत्नी ललिता रानी आनंद, बेटी तनुजा महेन्द्रु,पुत्र विश्वजीत के. आनंद और प्रसंजित आनंद, पवन केसवानी,विमलेश जैन,ऋतिका आनंद,अनंत राय महेन्द्रु,अश्वनी राय महेन्द्रु,राजीव महेन्द्रु,डॉ. थॉमस सैमुअल,प्रह्लाद,वर्गीज सैमुअल,आशीष दशोरे,हेमूलाल यादव,चुन्नू श्रीवास्तव,देबाशीष घोष,प्रकाश कश्यप,जसवंत नागवंशी,अभिनाश सिंह,धर्मदास चावरे,प्रेम लाल नाग,हरि नारायण सिंह,रमेश कुमार पटेल,सुशील बाले,थॉमस फिलिप,गिरी नायडू,राजेश बेनेट,संजय हरदयाल,राज किशोर साहू,डॉ. विनोद यादव,भूपिंदर कुम्भार आदि अनेक प्रबुद्ध जनों में देहदान के पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की! प्रनाम द्वारा 2008 से लगातार देहदान एवं नेत्रदान जैसे अनेक मानवसेवार्थ कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान 2162 प्रबुद्धजनों को देहदान हेतु प्रेरित किया गया जिनमें 239 लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की भलाई के लिए समर्पित की गई। प्रनाम के देहदान और अंगदान के अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 9479273500 में संपर्क किया जा सकता है।