ऑपरेशन मुस्कान : बस्तर में गुमशुदा बच्चों की वापसी, राखी के त्यौहार से पहले लौटी घरों में खुशियां

जगदलपुर । आगामी राखी पर्व से ठीक पहले बस्तर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की बरामदगी ने कई परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है। इस अभियान के तहत पिछले एक माह में लापता हुए बच्चों में से अधिकांश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जिससे त्यौहार का उत्साह और भी बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से खोए हुए बच्चों से परिजनों को फिर से मिलने का अवसर मिला।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में बस्तर जिले से कुल 2 बालक और 9 बालिकाएं गुमशुदा हुई थीं। ऑपरेशन मुस्कान की सक्रियता के चलते, इनमें से 2 बालक और 7 बालिकाएं सुरक्षित बरामद कर ली गई हैं। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया है कि 5 अन्य बालिकाएं जो पहले से ही लापता थीं, उन्हें भी इस अभियान के दौरान सफलतापूर्वक खोज निकाला गया है।
तेलंगाना के हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के कुडूर, ओडिशा के जैपुर, तमिलनाडु के त्रिपुर और छत्तीसगढ़ के कोरबा से इन बच्चों को बरामद किया गया है, जो यह दर्शाता है कि लापता बच्चों को तलाश करने में बहुत अधिक गंभीरता दिखाई गई है। यह सफलता पुलिस के अंतर-राज्यीय समन्वय और अथक प्रयासों का परिणाम है।
अपने बच्चों को वापस पाकर परिजन बेहद खुश हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। राखी त्यौहार से ठीक पहले इन बच्चों की घर वापसी ने परिवारों की खुशियों को दोगुना कर दिया है, जिससे इस बार का पर्व और भी यादगार बन गया है। ऑपरेशन मुस्कान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसका उद्देश्य गुमशुदा बच्चों को ढूंढना और उन्हें उनके परिवारों से मिलाना है।