BREKING NEWSराष्ट्रीय

पुणे में खौफनाक हादसा, गड्ढे पर स्लिप हुई स्कूटी, बुजुर्ग सड़क पर जा गिरे; चढ़ गई पीछे से आ रही कार

पुणे:

महाराष्ट्र में बारिश की वजह से सड़कों का बुरा हाल है. मुंबई हो या पुणे हालात हर जगह लगभग एक जैसे हैं. सड़क पर गड्ढे की वजह से पुणे में एक बड़ा हादसा हो गया. एक बुजुर्ग की स्कूटी सड़क पर बने गड्ढे पर अचानक से स्लिप हुई और वह उछलकर आगे जा गिरे. इतने में पीछे से आ रही कार उन पर चढ़ गई. कार का पहिया उनके धड़ के पार निकल गया. इस घटना में उनकी मौत हो गई. घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें पूरे हादसे को देखा जा सकता है.

अगर बरसाती सीजन में सड़क पर होने वाले गेड्ढों पर प्रशासन पहले ही ध्यान दे लेता तो बुजुर्ग के साथ शायद ये हादसा नहीं होता. इस घटना का सीसीटीवी डरा देने वाला है. यह घटना पुणे के औंध इलाके में राहुल होटल के सामने हुई. 61 साल के बुजुर्ग का नाम जगन्नाथ काशीनाथ काले था. वह स्कूटी से कहीं जा रहे थे. लेकिन सड़क पर गड्ढा होने की वजह से उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी. जिसकी वजह से वह कार के नीचे आ गए. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई.

Related Articles

Back to top button