क्राइम

साली का सौदाः जीजा ने दोस्तों के साथ मिलकर की घटिया हरकत

आगरा. जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी साली के भरोसे का गला घोट दिया. जीजा ने अपनी साली का अपहरण कर 2 लाख रुपए में बेच दिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और महाराष्ट्र पुलिस ने जीजा को हिरासत में ले लिया. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि मई 2025 में अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर अपनी साली का अपहरण किया था और उसे राजस्थान ले जाकर दो लाख रुपये में बेच दिया. मामले की शिकायत मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस थाना निबोहरा क्षेत्र के रैपुरा गांव में दबिश देकर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी जीजा से पूछताछ कर रही है.

वहीं पुलिस आरोपी जीजा के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपियों ने केवल एक लड़की के साथ ऐसा किया है या फिर कई लड़कियों को बेचने का काम किया है. पुलिस के शंका की सुई युवतियों की तस्करी की ओर घूम रही है.

Related Articles

Back to top button