अंतर्राष्ट्रीय

सुहाना खान और अगस्तय नंदा में बढ़ी नजदीकियां? बॉलीवुड दिवाली पार्टी में एक साथ हुए शामिल

इन दिनों बॉलीवुड में एक नई लव स्टोरी बन रही है। यह लवस्टोरी है, सुहाना खान और अगस्तय नंदा की। अब तक इनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाह ही उड़ी है। लेकिन एक बॉलीवुड दीवाली पार्टी में यह दोनों साथ शामिल हुए। जिससे इनके रिश्ते की अफवाह सच में बदलती हुई नजर आ रही है।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के बीच एक नया रिश्ता बन रहा है। लंबे समय से यह अफवाह सुनने में आ रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में दोनों ने अभी तक खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालिया बॉलीवुड दिवाली पार्टी में यह दोनों एक साथ एक कार में बैठकर आए। इसके बाद से तो सोशल मीडिया पर लोग इनके रिश्ते को कंफर्म करने में व्यस्त हो गए।

एक साथ की पार्टी में एंट्री 
रानी मुखर्जी की दिवाली पार्टी में कई लोग शामिल हुए। इस लिस्ट में गौरी और शाहरुख की बेटी सुहाना भी शामिल हुई। वह अपने मम्मी-पापा के साथ ना आकर अगस्तय नंदा के साथ इस पार्टी में शामिल हुई। जब उन्होंने पार्टी में एंट्री की तो पैपराजी ने उनकी फोटो खिंची। दोनों कार में साथ बैठे हुए नजर आए और हंसते हुए बात करते दिखे। तस्वीरों में सुहाना का दिवाली लुक तो शानदार लगा ही साथ ही उनके चेहरे पर अलग तरह की रौनक नजर आई। हो सकता है कि अगस्तय का साथ पाकर उनके चेहरे की रौनक बढ़ गई हो।
पहले भी छुट्टियां साथ मना चुके हैं
दिवाली पार्टी पर ही सुहाना और अगस्तय साथ नहीं आए। वे दोनों पहले भी एक वैकेशन पर साथ जा चुके हैं। कुछ महीने पहले दोनों लंदन में साथ नजर आए। वहां दोनों को एक साथ डिनर करते दिखा गया। उनकी डिनर करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

फिल्म ‘आर्चीज’ में मिला साथ बिताने का समय 

सुहाना और अगस्तय लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने साथ में फिल्म ‘आर्चीज’ में काम किया। इस फिल्म में दोनों ने एक-दूसरे के साथ रोमांस भी किया। लगता है कि पर्दे का रोमांस अब सुहाना और अगस्तय के बीच असल जिंदगी में भी होने लगा।

Related Articles

Back to top button