मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिख रहा है डर का माहौल, जानिए कौन हैं भूतनी चकोरी …

टीवी की दुनिया का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्माके मेकर्स लोगों को हंसाने के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट लेकर आते हैं. वहीं, इन दिनों लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने कहानी में कॉमेडी के साथ थोड़ा हॉरर का भी तड़का लगा दिया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि गोलकुलधाम सोसाइटी के लोग एक बंगले में पिकनिक मनाने गए हुए हैं.

बता दें कि गोलकुलधाम सोसाइटी के लोग जिस बंगले में पिकनिक मनाने के लिए गए हैं, वहां एक भूतनी है और सोसाइटी के सभी लोग इस बात से अनजान हैं. वहीं, एक-एक करके गोलकुलधाम के लोगों का सामना उस भूतनी से हो रहा है. शो में भूतनी के कैरेक्टर का नाम चकोरी है.

कौन हैं चकोरी

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की भूतनी की बात करें तो एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ही शो में भूतनी का किरदार निभा रही हैं. शो में अपनी एक्टिंग से वो ऑडियंस का दिल जीत जीत रही हैं. इस शो के पहले उन्होंने साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ में काम कर चुकी हैं. साथ ही वो अभी स्टार भारत के शो ‘शैतानी रस्में’ का हिस्सा हैं.

Related Articles

Back to top button