शिक्षक नहीं गुरूजी बनें, हार्डवेयर में नहीं सॉफ्टवेयर में फोकस करें : कलेक्टर

अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर के अध्यक्षता में जिले के शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, सेजेस विद्यालयों के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज राजीव गांधी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सरगुजा जिले की बोर्ड परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि सरकारी स्कूलों में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सैनिक, नवोदय और प्रयास विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं हेतु संकुल स्तर पर निःशुल्क कोचिंग संचालन की जानकारी दी और अच्छे शिक्षकों को इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं, बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने कहा कि शिक्षक नहीं गुरूजी बनें, हार्डवेयर में नहीं सॉफ्टवेयर में फोकस करें। उन्होंने मध्याह्न भोजन एवं आश्रम छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार प्रदाय करने के निर्देश दिए।
बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आपके सहयोग से सुपर 30, नीट कोचिंग, संचालित की जा रही है। उन्होंने शिक्षकों की समय पर उपस्थित पर विशेष जोर दिया। साथ ही 1 अगस्त से प्राथमिक स्तर के प्रत्येक बच्चे को 20 ग्राम चना प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं ,जिससे बच्चों की शारीरिक फिटनेस बढ़ाया जा सके ताकि सरगुजा के बच्चे सेना और अन्य सेवाओं में चयनित हो सकें।
बैठक के दौरान तीन प्राचार्यों में विनोद गुप्ता, मुकेश्वर साय पैकरा, सौद राम पैकरा दृ एवं बीआरसीसी बलबीर गिरि को सेवानिवृत्ति पर कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
सीईओ जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता, शौचालयों की साफ-सफाई, और शिक्षकों की कक्षा पूर्व तैयारी जैसे बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालयों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आगामी सत्र में और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्राचार्यों को अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि नवोदय, सैनिक और प्रयास विद्यालयों में प्रवेश हेतु जिले के 10-10 चयनित विद्यालयों में शनिवार और रविवार को विशेष कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। इन कोचिंग कक्षाओं में विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला त्यागी की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, प्राचार्यों को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु पालकों से सतत संवाद स्थापित किया जाए और कोई भी बच्चा शाला से बाहर न हो। पाठ्यपुस्तकों और गणवेश वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि स्कैनिंग लंबित होने पर भी तत्काल वितरण कार्य पूर्ण करने को कहा। वहीं उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड पंजीयन के लिए 30 अगस्त 2025 है अतः समस्त प्राचार्य/अधिकारी 20 अगस्त तक आइडिया का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लेवें। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विद्यालयों में पौधरोपण की योजना बनाई गई, जिसमें माताओं को आमंत्रित कर संवेदनशील तरीके से कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
बैठक के दौरान डीएमसी, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा बताया गया कि पीटीएम हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक अधिकारी को दो-दो विद्यालयों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि शासन के मापदंडों के अनुरूप स्कूलों के संचालन की समीक्षा की जा सके।
समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को मोबाइल प्रदाय करने की योजना पर भी चर्चा हुई, साथ ही पीएम विद्यालयों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के स्त्रोत शिक्षकों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी भी बैठक में साझा की गई। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों से अपील की कि निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें और आने वाले सत्र में परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य प्राप्त करें।