BREKING NEWSखेल
ओवल में बस कुछ देर में शुरू होने वाला है तीसरे दिन का रोमांच

भारत इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बस कुछ देर में शुरू होने वाला है. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह जितना अधिक से अधिक हो सके विपक्षी टीम के सामने जीत के लिए लक्ष्य रखे. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वह जितना जल्दी हो सके. टीम इंडिया को समेटकर जीत हासिल करे. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद यशस्वी जायसवाल 49 गेंद में 51, जबकि आकाशदीप दो गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं. टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन है. आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (07) के अलावा साई सुदर्शन (11) हैं. खबर लिखे जाने दूसरी पारी में टीम इंडिया की बढ़त 52 रनों की है.