राष्ट्रीयअजब गजब

छोटी बाईसा’ का वीडियो वायरल, घूंघट में निभाया ऐसा डांस, मासूम अदाएं देख पूरा इंटरनेट हो गया फिदा

इंटरनेट पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का प्यारा सा डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह नन्ही सी बच्ची पारंपरिक राजस्थानी ढोल की धुनों पर इस तरह नाचती दिख रही है कि देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया है. इस मासूम सी बच्ची की अदाएं और एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लिया है.

छोटी सी उम्र, बड़ा टैलेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @shreejita\_1199 ने शेयर किया है, जिसमें एक छोटी बच्ची घर पर ही साड़ी की तरह एक दुपट्टा पहनकर घूंघट डाले राजस्थानी महिला की तरह नाचती दिखाई दे रही है. पारंपरिक घाघरा की तरह उसका पहनावा और घूंघट में किया गया डांस लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. बच्ची के हाथों के हावभाव, घूमर जैसी स्टेप्स और मुस्कान ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

घूमर डांस में बच्ची ने जीता करोड़ों दिल

वीडियो में बच्ची जिस तरह राजस्थानी घूमर डांस को पेश कर रही है, वह वाकई काबिले तारीफ है. घूमर राजस्थान की पारंपरिक लोक नृत्य शैली है, जिसे आमतौर पर महिलाएं शादी या त्योहारों के मौके पर घूंघट डालकर करती हैं. इस डांस की खासियत होती है गोल-गोल घूमना और हाथों के नाजुक मूवमेंट्स. वही सब कुछ इस छोटी बच्ची ने बखूबी किया.

Related Articles

Back to top button