BREKING NEWSकोरबाछत्तीसगढ़
भारी बारिश से धंसा कुआं, मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश से कुआं धंसने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही परिवार के हैं. इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. यह घटना जड़गा चौकी के ग्राम बनवार की है.
बताया जा रहा कि कुएं में लगाए गए मोटर पंप को निकालने के दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं के मलबे में दबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आपदा बचाव दल को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस घटना से परिवार व गांव में मातम पसर गया है.