निशान यात्रा कल होगी, ट्विंकल की भजन प्रस्तुति 10 तारीख को होगी।
निशान यात्रा कल, ट्विंकल की भजन प्रस्तुति 10 मार्च को।

कोरबा। खाटू श्याम बाबा का फाल्गुन उत्सव स्थानीय स्तर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। इस क्रम में 9 मार्च को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के आकर्षण शामिल होंगे। यह यात्रा श्याम मंदिर, मिशन रोड पहुंचकर पूर्ण होगी।
श्याम मित्र मंडल कई वर्षों से इस भव्य आयोजन का संचालन कर रहा है। इस वर्ष भी यात्रा में 551 मनोकामना निशान शामिल किए जा रहे हैं। इसके लिए 6 मार्च तक पंजीकरण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, और केवल पंजीकृत श्रद्धालु ही इस यात्रा में ध्वज धारण करने के पात्र होंगे।
श्याम मित्र मंडल के अनुसार, शाम 3:00 बजे अशोक मित्तल के निवास से यात्रा का शुभारंभ होगा। इससे पूर्व भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी। यात्रा में ढोल-बाजे और आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निशान यात्रा रात्रि 8:00 बजे श्याम मंदिर पहुंचकर पूर्ण होगी, जिसके पश्चात खाटू श्याम बाबा की भव्य आरती की जाएगी।
फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर 10 मार्च को श्याम भक्ति संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रसिद्ध भजन गायिका ट्विंकल शर्मा अपनी टीम के साथ भक्ति गीतों की अमृत वर्षा करेंगी। यह संगीतमय आयोजन रात्रि 9:00 बजे प्रारंभ होकर मध्यरात्रि तक चलेगा।
पूरे आयोजन की विशेष तैयारियां श्याम मित्र मंडल द्वारा की गई हैं। खाटू श्याम बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने पूरे समर्पण के साथ इसमें सहयोग दिया है। मुख्य समारोह में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।