अजब गजब

कौन है ‘ऑरा फॉर्मर’? रेसिंग बोट पर डांस कर दुनियाभर में हुआ वायरल, जानें इसके बारे में सबकुछ

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया से आया यह वीडियो दुनियाभर में छाया हुआ है. इस वीडियो में एक बच्चा रेसिंग बोट के अगले संकरे हिस्से पर खड़ा होकर जबरदस्त और मजेदार डांस कर रहा है. इस बच्चे का लुक और इसके डांस मूव्स और फिर रेसिंग का यह पूरा नजारा लोगों को बहुत अट्रैक्ट कर रहा है. पानी में हवा से बात कर रही बोट पर खड़े इस बच्चे ने डांस करते हुए ऐसा बैलेंस भी बनाया है, जो कि बच्चों के लिहाज बेहद मुश्किल और जोखिम भरा है. इस बच्चे की धुन पर अब पूरी दुनिया ऐसी ही वीडियो बना रही है. कोई कार पर चढ़कर यह वीडियो बना रहा है तो कोई बाइक पर इस मजेदार स्टंट को कर रहा है. आखिर कौन है यह बच्चा और किस प्रतियोगिता से यह वायरल हुआ आइए जानते हैं.

9 साल की उम्र से कर रहा डांस  

यह पूरा माजरा इंडोनेशिया के रियाउ प्रांत का है, जहां पारंपरिक ‘पाकू जलूर’ नाव दौड़ में इस बच्चे को देखा गया है. इस बच्चे का नाम रायन अरकान ढीका है, जो पारंपरिक तेलुक बेलंगा परिधान और मलय रियाउ हेडक्लॉथ पहने दिख रहा है. इसकी उम्र महज 11 साल है और सोशल मीडिया पर यह ऑरा फॉर्मर के नाम से मशहूर है. इसका जन्म 28 दिसंबर 2014 कुआंतन सिंगिंगी, रियाउ (इंडोनेशिया) में हुआ था. वह पांचवीं कक्षा का छात्र है और 9 साल की उम्र से ही डांस कर रहा है. उसके पिता और चाचा दोनों ही पाकू जलूर के खिलाड़ी हैं. पॉपुलैरिटी के चलते ढीका को हाल ही में रियाउ के गवर्नर ने सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया गया है. उन्हें राजधानी जकार्ता में संस्कृति और पर्यटन मंत्रियों से मिलने और अपनी मां के साथ राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रस्तुति देने का भी मौका मिला है.

मां को हो रही थी चिंता

इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री, फदली जोन ने कहा कि तेज रफ्तार से दौड़ती डोंगी के अगले हिस्से पर नाचने के लिए कौशल और संतुलन की जरूरत होती है और इसीलिए इस काम के लिए अक्सर बड़ों की बजाय बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि संतुलन बनाए रखना मुश्किल होता है. ढीका की मां रानी रिदावती ने भी अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई थी, उन्हें डर था कि कहीं वह गिरकर चप्पुओं से न टकरा जाए. अरकान दुनियाभर में इतना वायरल हुआ कि बीबीसी तक ने इसका इंटरव्यू लिया है. इस इंटरव्यू में इसने बताया है कि नाव पर खड़े होकर जो उसने डांस किया वो महज एक इत्तेफाक था और उसने खुद यह डांस किया है और मेरे दोस्त जब यह वीडियो देखते हैं तो कहते हैं तुम वायरल हो गए.

सोशल मीडिया पर हैं इतने फैन

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वीडियो सबसे पहले जनवरी 2025 में टिकटॉक पर शेयर किया गया था. देखते ही देखते यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और फिर एक्स हैंडल पर वायरल होने लगा. अब यह बच्चा ऑरा फॉर्मर के नाम से मशहूर है, जिसका मतलब है स्टाइल और करिश्मा बिखेरना है. रायन इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और जहां उसके 21 हजार फॉलोअर्स हैं.

Related Articles

Back to top button