व्यापार
अप्रैल-अक्टूबर में कोल इंपोर्ट 4.2% बढ़कर 162.45 मिलियन टन पर पहुंचा

देश का कोल इंपोर्ट चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अक्टूबर अवधि में 4.2 फीसदी बढ़कर 162.45 मिलियन टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 155.87 मिलियन टन था.
B2B ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म mjunction services द्वारा कंपाइल आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में कोयले का इंपोर्ट 14.4 फीसदी घटकर 21.84 मिनियन टन रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 25.54 मिलियन टन था.
अक्टूबर में कुल इंपोर्ट में से नॉन-कोकिंग कोल का इंपोर्ट 13.49 MT रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर में 18.82 MT इंपोर्ट किया गया था. कोकिंग कोयले का इंपोर्ट 4.45 MT रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर में 4.31 MT आयात किया गया था.
सितंबर में नॉन-कोकिंग कोल का आयात 13.24 MT तथा कोकिंग कोयले का आयात 3.39 MT था.