व्यापार
बाजार बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की ₹981 करोड़ की डील साइन
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Ceigall India को मंगलवार (24 दिसंबर) ने बड़ी जानकारी दी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी CEIGALL LUDHIANA BATHINDA GREENFIELD HIGHWAY PRIVATE LIMITED ने एनएचएआई (NHAI) के साथ ₹981 करोड़ रुपये का कंसेशन एग्रीमेंट साइन किया है. मंगलवार (24 दिसंबर) को शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 343 रुपये पर बंद हुआ है.