कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में शादी में सेव-बूंदी खाने से 51 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

कोरबा में विवाह समारोह के दौरान सेव-बूंदी खाने से 51 लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिनमें 43 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को उल्टी और दस्त के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

कोरबा (Korba News): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र स्थित भैंसमा गांव के पहरी पारा में एक विवाह समारोह के दौरान पालिथीन में पैक सेव-बूंदी खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें 43 बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उपचार शुरू किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का इलाज जारी है। डीन डॉ. केके सहारे ने बताया कि सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं और 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, जिसमें कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी शामिल हैं, मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांववासियों ने बताया कि विवाह समारोह में वितरित सेव-बूंदी का स्वाद अजीब था और खाने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button