व्यापार
एक हफ्ते में 3 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना

नई दिल्ली 17 नवम्बर 2024। सोने के भाव में आज रविवार 17 नवंबर को भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक हफ्ते में सोना 3 हजार 710 रुपये तक सस्ता हुआ है। चांदी के भी दामों में गिरावट जारी है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल सोना और चांदी खरीदने का बढ़िया मौका है। देश के सभी शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75 हजार के पार है। गहने खरीदने वालों के लिए 22 कैरेट गोल्ड रेट की बात करतो इसकी कीमत 69 हजार है।