IPL 2025 से पहले स्टार तेज गेंदबाज के चोटिल होने की खबर, LSG को बड़ा झटका
IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ा झटका, युवा तेज गेंदबाज की चोट बढ़ा सकती है टीम की मुश्किलें।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद अब फैंस की नजरें IPL 2025 पर टिकी हैं, जिसका आगाज 22 मार्च से होना है। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव IPL 2025 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। मयंक कमर की चोट से उबर रहे हैं और फिलहाल बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं। वह पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने के बाद चोटिल हो गए थे।
BCCI ने अभी तक उनकी वापसी की कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर वह बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाने के साथ सभी फिटनेस पैरामीटर्स को पूरा कर लेते हैं, तो वह IPL के दूसरे हाफ में वापसी कर सकते हैं। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक की उपलब्धता को लेकर अंतिम फैसला उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।
LSG को लगा तगड़ा झटका
अगर मयंक IPL 2025 का पहला हाफ मिस करते हैं, तो यह LSG के लिए बड़ा झटका होगा। टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदे गए इस तेज गेंदबाज ने IPL 2024 में अपनी घातक गति से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए पहले दो मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था, जिससे वह नेशनल सिलेक्टर्स की नजरों में आ गए थे और जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, चोट ने उनके करियर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
लंबे समय से मैदान से दूर
IPL 2024 में मयंक साइड स्ट्रेन की वजह से सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे। रिहैब के दौरान उन्हें एक और चोट लग गई, जिससे उनकी वापसी में देरी हुई। इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला, लेकिन वह फिर से चोटिल हो गए और दोबारा रिहैब में लौटना पड़ा। अक्टूबर 2024 के बाद से वह मैदान से पूरी तरह दूर हैं, जिससे उनकी IPL 2025 में भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है।