Kabaddi World Cup 2025: जोरदार आगाज के लिए तैयार टूर्नामेंट, जानें भारतीय पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल
इंग्लैंड में होगा कबड्डी विश्व कप 2025 का आगाज, 10 टीमें लेंगी हिस्सा, ग्रुप चरण में दो-दो टीमों में बंटेंगी

कबड्डी विश्व कप 2025: इंग्लैंड में धमाकेदार आगाज, भारतीय पुरुष और महिला टीम की तैयारियां पूरी
कबड्डी भारत के लोकप्रिय खेलों में से एक है, जिसे प्राचीन समय से खेला जाता रहा है। अब यह खेल न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। भारत ने अब तक चार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया है और सभी में गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है।
इंग्लैंड में होगी कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत
इस बार कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होगी। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के चार अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा। पुरुष कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत सहित कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप से शीर्ष 4 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
#KabaddiWorldCup2025 is set to begin in England today. The Indian Men’s team will start their campaign against Italy at Wolverhampton. #KabaddiWorldCup pic.twitter.com/NT3vjBNqIE
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 17, 2025
पुरुष कबड्डी विश्व कप 2025: ग्रुप विभाजन
ग्रुप A: हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी, USA
ग्रुप B: भारत, इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स, हांगकांग चीन
भारतीय पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम इटली – 17 मार्च
- भारत बनाम स्कॉटलैंड – 18 मार्च
- भारत बनाम हांगकांग चीन – 19 मार्च
- भारत बनाम वेल्स – 20 मार्च
महिला कबड्डी विश्व कप 2025: 6 टीमें लेंगी हिस्सा
इंग्लैंड में ही महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है, और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय महिला टीम को ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें वेल्स और पोलैंड की टीमें शामिल हैं।
महिला कबड्डी विश्व कप 2025: ग्रुप विभाजन
ग्रुप D: भारत, वेल्स, पोलैंड
ग्रुप E: हांगकांग चीन, हंगरी, इंग्लैंड
भारत का पिछला प्रदर्शन
यह कबड्डी विश्व कप का दूसरा संस्करण है, जिसे वर्ल्ड कबड्डी द्वारा आयोजित किया जाता है। इससे पहले 2019 में आयोजित हुए पहले संस्करण में भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में इराक को 57-27 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, भारतीय महिला टीम ने ताइवान को 47-29 से मात देकर चैंपियनशिप जीती थी। इस बार भी दोनों भारतीय टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन भी एक अलग टूर्नामेंट का आयोजन करता है, जिसे कबड्डी विश्व कप कहा जाता है।