
रायपुर। रायपुर के पास मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई। बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा के एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया पर ताबड़तोड़ 18 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पुलिस ने अब तक झगड़े के सही कारण की पुष्टि नहीं की है।
यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एएसआई और कांस्टेबल के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते गुस्से में आकर सरोज कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से एएसआई पर गोलियां दाग दीं। गंभीर रूप से घायल एएसआई देवेंद्र सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, वर्दी के टर्नआउट में कमी को लेकर एएसआई देवेंद्र सिंह ने कांस्टेबल को फटकार लगाई थी और अपशब्द कहे थे, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने गोलीबारी कर दी। घटना के वक्त मौजूद अन्य जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।
आरोपी जवान को रस्सी से बांधकर काबू किया
फायरिंग के बाद कैंप में मौजूद जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू में किया और रस्सी से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। रायपुर ग्रामीण के एएसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
इधर, कांस्टेबल के 11 वर्षीय बेटे को कुत्ते ने काटा
सिविल लाइन क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल के 11 साल के बेटे पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कांस्टेबल प्यारे धीवर का आरोप है कि पड़ोसी रानी धीवर का कुत्ता अक्सर खुला रहता है और पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। 11 मार्च की शाम करीब 4:30 बजे प्यारे धीवर का बेटा घर के बाहर निकला, तभी कुत्ते ने उस पर झपट्टा मारते हुए उसके हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां बाहर आई और बड़ी मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से उसे छुड़ाया।
इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है, और मामले की जांच की जा रही है।