राजनीति

पहले पीएम मोदी की सराहना, अब भाजपा सांसद संग सेल्फी से मचा सियासी हड़कंप

सोशल मीडिया पर शशि थरूर और भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा की फ्लाइट में ली गई सेल्फी वायरल, हाल ही में थरूर ने की थी पीएम मोदी की प्रशंसा।

हाइलाइट्स

  • शशि थरूर ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले— मेरे पास कई विकल्प खुले हैं।

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच, उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में शशि थरूर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। पांडा ने शुक्रवार को यह सेल्फी साझा की, जिसके बाद राजनीतिक हलचल और बढ़ गई।

    पीएम मोदी की तारीफ पर बढ़ी सियासी हलचल

    हाल ही में एक परिचर्चा के दौरान शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की कूटनीति को लेकर पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, “मुझे यह स्वीकार करना होगा कि 2022 में भारत के रुख की आलोचना करने पर मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी। पीएम मोदी ने दो हफ्तों के भीतर यूक्रेन और रूस, दोनों के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और दोनों ने उन्हें स्वीकार किया।”

    उनकी इस टिप्पणी के बाद भाजपा ने प्रतिक्रिया दी— “देर आए, दुरुस्त आए!” जबकि कांग्रेस ने इसे उनकी निजी राय बताया।

    थरूर बोले— मेरे पास कई विकल्प खुले हैं

    हाल ही में शशि थरूर ने कांग्रेस में नेतृत्व की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। उन्होंने चेताया कि यदि कांग्रेस अपने सीमित वोटबैंक पर निर्भर रही, तो केरल में तीसरी बार विपक्ष में बैठने को मजबूर होगी।

    थरूर ने यह भी कहा कि तिरुवनंतपुरम में उन्हें जनता का समर्थन मिलता रहा है और कई स्वतंत्र सर्वेक्षणों में वह नेतृत्व के मामले में अन्य नेताओं से आगे हैं। उन्होंने साफ कहा, “अगर पार्टी मुझे उपयोग करना चाहती है, तो मैं तैयार हूं। अगर नहीं, तो मेरे पास कई विकल्प मौजूद हैं।”

Related Articles

Back to top button