भिलाईछत्तीसगढ़रायपुर

भूपेश बघेल और आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर सीबीआई का छापा, पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा— अब सीबीआई आई है…

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घरों पर सीबीआई की छापेमारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, सीडी कांड मामले में रिवीजन पिटीशन दायर।

मुख्य बिंदु:

  • सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घरों में छापेमारी शुरू की।
  • 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच जारी।
  • भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के खिलाफ जांच हो रही है।

    रायपुर, भिलाई (CBI Raid on Bhupesh Baghel) – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आवासों पर बुधवार सुबह सीबीआई ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महादेव सट्टा मामले से जुड़े होने के संदेह में की गई है। फिलहाल जांच जारी है, लेकिन अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

    सीबीआई की टीम भिलाई-तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के निवास और भिलाई के सेक्टर-9 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आवासों पर पहुंची। इनमें पुलिस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, पूर्व एएसपी संजय ध्रुव (32 बंगला) शामिल हैं। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और विनोद वर्मा के घरों पर भी छापेमारी की गई। रायपुर में पुलिस अधिकारी शेख आरिफ, अभिषेक महेश्वरी और प्रशांत अग्रवाल के आवासों पर भी सीबीआई की टीम जांच कर रही है।

     

    महादेव सट्टा मामले में इन सभी के नाम पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसमें बड़ी रकम के लेन-देन की चर्चा थी। पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव पर प्रतिमाह 10 लाख रुपये लेने, जबकि एक अन्य पूर्व एसपी पर 75 लाख रुपये मासिक लेने के आरोप लगे थे।

    सीडी कांड और रिवीजन पिटीशन

    सीबीआई ने सीडी कांड मामले में रिवीजन पिटीशन दायर की थी, जिसमें पहले कोर्ट ने भूपेश बघेल को आरोपों से मुक्त कर दिया था। इस मामले में 4 अप्रैल को सुनवाई होनी है, और इससे पहले ही सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारा।

    ईडी की पूर्व कार्रवाई और 2,161 करोड़ का शराब घोटाला

    इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था। वे 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के मामले में जांच के दायरे में हैं। उनके बेटे चैतन्य बघेल का नाम भी इस मामले में सामने आया है। ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बघेल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।

    भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

    सीबीआई की छापेमारी के बाद, भूपेश बघेल के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से प्रतिक्रिया दी गई, जिसमें लिखा गया – “अब CBI आई है।”
    आज उन्हें अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई ने रायपुर और भिलाई स्थित उनके निवासों पर दबिश दी।

Related Articles

Back to top button