
HighLights
- गला दबाकर हत्या, चम्मच से किए गए वार
- हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रायपुर: धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग पर खेत के किनारे मिली 28 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शादीशुदा महिला के दो प्रेम संबंध उसकी मौत की वजह बने।
आरोपी नाबालिग प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर और गर्दन पर चम्मच से कई वार कर महिला की हत्या कर दी, फिर शव को खेत में फेंक दिया। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि ग्राम नरदहा निवासी सरिता यादव (28) की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने दो दिन पहले दर्ज कराई थी। पति के अनुसार, 20 मार्च की रात 12 बजे वह अचानक घर से चली गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि रविवार शाम खेत में उसकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई।
जांच में पता चला कि महिला का एक नाबालिग से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में वह किसी और युवक से बात करने लगी और नाबालिग से दूरी बना ली। जब आरोपी को इस बारे में पता चला, तो उसने महिला को मिलने बुलाया और उसके नए प्रेमी के बारे में पूछा। महिला के इनकार करने पर विवाद हुआ और गुस्से में नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे दोपहिया वाहन से खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। शव को जानवरों ने भी क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे कई जगह घाव के निशान मिले हैं। पुलिस पूरे मामले का खुलासा जल्द करने वाली है।