मनोरंजन

ईद 2025 पर राम चरण का धमाका, कपूर खानदान की लाडली संग मचाएंगे पर्दे पर धमाल!

साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पेड्डी' से राम चरण की पहली झलक जल्द सामने आएगी। मेकर्स ने फर्स्ट शॉट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसमें श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी।

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेड्डी’ बीते कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा में जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी, जो पहली बार चिरंजीवी के बेटे राम चरण के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। फिल्म को लेकर मेकर्स ने ईद 2025 के मौके पर खास अपडेट साझा की है और साथ ही ‘पेड्डी’ के फर्स्ट शॉट की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कुछ दिन पहले ही जारी हुए फर्स्ट लुक में राम चरण का दमदार अवतार देखने को मिला था।

‘पेड्डी’ फर्स्ट शॉट की रिलीज डेट

फिल्म ‘पेड्डी’ के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके पहले पोस्टर ने ही फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया था। अब, निर्माताओं ने उगादी के खास मौके पर एक और अपडेट साझा की है। निर्देशक बुची बाबू सना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें ‘पेड्डी’ के पहले शॉट की रिलीज डेट का खुलासा किया गया। उन्होंने घोषणा की कि मोस्ट अवेटेड फर्स्ट शॉट 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “#PeddiFirstShot – श्री राम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को फर्स्ट शॉट वीडियो जारी किया जाएगा। आपको उगादी की हार्दिक शुभकामनाएं। #Peddi”

राम चरण और जाह्नवी कपूर की नई जोड़ी

‘पेड्डी’ की कहानी क्रिकेट और कुश्ती के इर्द-गिर्द घूमती है। खास बात यह है कि इस फिल्म में राम चरण और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। जाह्नवी ने पिछले साल जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था, और अब फैंस उन्हें राम चरण के साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button